thumbnail

गूगल प्ले-स्टोर पर शुरू हुए गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन, रेवेन्यू का 20% हिस्सा शहीदों के परिवार को दिया जाएगा


Buy Now

FAU-G मोबाइल गेम आखिरकार गूगल प्ले स्टोर पर दिखाई दे रहा है। गेम अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन कई देरी और लॉन्च की तारीखों को बदलने के बाद, अब इसे प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर डाल दिया गया है। ऐसा लगता है कि डेवलपर्स नए गेम को लॉन्च करने के लिए फिलहाल एंड्रॉयड तक सीमित हैं, क्योंकि एपल के ऐप स्टोर पर अभी तक प्री-रजिस्ट्रेशन नहीं आए हैं।

पबजी बैन होने के दो दिन बाद हूई थी FAU-G की घोषणा
टीजर की तुलना में प्ले-स्टोर लिस्टिंग में इसकी थोड़ी डिटेल्स भी दिखाई दे रही है। भारत में FAU-G, पबजी मोबाइल इंडिया को चुनौती देगा और इसकी घोषणा सितंबर में पबजी समेत 117 चीनी ऐप्स के बैन होने की ठीक दो दिन बाद की गई थी। लेकिन पबजी के लिए एक भारतीय विकल्प से अधिक, FAU-G को देशभक्ति के खेल के रूप में भारी बढ़ावा दिया जा रहा है जो सशस्त्र बलों के योगदान पर प्रकाश डालता है।

भारत में जल्द होगी PUBG की वापसी, कंपनी ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो टीजर

प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध FAU-G

  • FAU-G का पूरा नाम है 'फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स' है, अब प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
  • जो यूजर्स प्री-रजिस्टर्ड होंगे, उन्हें एक पुश मैसेज मिलेगा जिससे उन्हें पता चल सकेगा कि गेम डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
  • एलिजिबल डिवाइसेस में गेम ऑटोमैटिकली डाउनलोड और इंस्टॉल होगा।
  • डाउनलोड साइज और वर्जन के बारे में अन्य डिटेल्स अभी भी सामने नहीं आई हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट को खरीद सकता है गूगल, 7,600 करोड़ रुपए में हो सकता सौदा

लिस्टिंग में सामने आई FAU-G की संक्षिप्त जानकारी

  • जैसा कि टीजर ने खुलासा किया था, खेल में एक स्तर होने की उम्मीद थी जो एक्चुअल कंट्रोल लाइन (एलएसी) के साथ भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच गलवान घाटी संघर्ष का अनुकरण करता है।
  • लेकिन अब खेल की डिटेल से पता चलता है कि पूरा गेम-प्ले भारतीय सैनिकों के आसपास "भारत की उत्तरी सीमा की चोटियों" पर केंद्रित होगा।
  • कैरेक्टर्स में खतरनाक क्षेत्रों में गश्त करने वाले भारतीय सैनिकों के एलीट ग्रुप को FAU-G कमांडो कहा जाएगा।

FAU-G और PUBG, दोनों की लॉन्चिंग नजदीक

  • FAU-G को बेंगलुरु के nCore Games द्वारा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर डेवलप किया जा रहा है।
  • पहला टीजर 25 अक्टूबर को लाइव हुआ था। गेम को लॉन्च भी इसी दौरान किया जाना था लेकिन इसे किसी कारण वश लॉन्चिंग टालना पड़ी।
  • तब डेवलपर्स ने इसे नवंबर में रिलीज करने की घोषणा की, जो PUBG मोबाइल इंडिया को चुनौती देगा।
  • दोनों खेल कुछ कारणों से देरी का सामना कर रहे हैं और दोनों ही अपने गेम को 'coming soon' के साथ टीज कर रहे हैं।

मौजूदा वातावरण में कई गुना बढ़े साइबर अटैक, रोजाना 4 लाख से ज्यादा मैलवेयर की पहचान

रेवेन्यू का 20% हिस्सा शहीदों के परिवारों के लिए

FAU-G गेम को "आत्मनिर्भर भारत" मुहीम के तहत तैयार किया जा रहा है। nCore Games ने कहा है कि खेल से जनरेट होने वाले नेट रेवेन्यू का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर को समर्पित किया जाएगा, जो सरकार द्वारा सैनिकों के परिवारों के लिए एक ट्रस्ट बनाया गया है, जो ड्यूटी के दौरान मारे जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
FAU-G को बेंगलुरु के nCore Games द्वारा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर डेवलप किया जा रहा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3obirkJ
via IFTTT
thumbnail

अब लैपटॉप सेगमेंट में किस्मत आजमाएगी नोकिया, सबसे पहले भारत में हो सकती है लॉन्चिंग


Buy Now

स्मार्टफोन और टीवी के बाद अब नोकिया लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोकिया लैपटॉप सीरीज पर काम कर रही है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) की साइट पर दिखाई दिए कुछ सर्टिफिकेशंस ने नोकिया लैपटॉप्स के बारे में हिंट दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इन लैपटॉप को पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा, कोई सर्टिफिकेशन इंडियन स्टैंडर्ड बॉडी से दिया जा रहा है।

नोकिया ने अगस्त 2009 में उतारा था नोकिया बुकलेट 3G
हालांकि, नोकिया लैपटॉप चीन के पूर्वी-मध्य तटीय प्रांत- जिआंगसू में स्थित एक चीनी फैसेलिटी में बनाए गए प्रतीत होते हैं। नोकिया ने अगस्त 2009 में नोकिया बुकलेट 3G के लॉन्च के साथ वैश्विक स्तर पर लैपटॉप बाजार में अपनी किस्मत आजमाई थी। हालांकि नए लैपटॉप अब नोकिया ब्रांड लाइसेंसी से आ रहे हैं, न कि फिनिश कंपनी से।

ट्रिपल फोल्ड और रोलेबल डिस्प्ले पर काम कर रही सैमसंग, सोशल मीडिया पर जारी की तस्वीरें

लगभग 9 मॉडल्स को मिला है सर्टिफिकेशन
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने बीआईएस साइट पर नोकिया लैपटॉप की लिस्टिंग देखी है। शर्मा द्वारा शेयर की गई डिटेल्स के अनुसार, सर्टिफिकेशन बॉडी के तरफ से कम से कम नौ अलग-अलग मॉडल को सर्टिफिकेशन प्राप्त हुए हैं। ये हैं, NKi510UL82S, NKi510UL85S, NKi510UL165S, NKi510UL810S, NKi510UL1610S, NKi310UL4241, NKi310UL42S, NKi310UL42S, NKi310UL82S और NKi310UL82S।

ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनियों पर हुवावे 5G किट के इस्तेमाल पर लगी रोक

26 नवंबर को मिला सर्टिफिकेशन

  • जैसा कि NokiaMob.net द्वारा अनुमान लगाया गया है, सामने आए मॉडल नंबरों में पहले दो अक्षर 'NK', सिर्फ नोकिया ब्रांडिंग का सुझाव दे सकते हैं, जबकि बाकी के डिजिट प्रोसेसर डिटेल्स का वर्णन कर सकते हैं। मॉडल संख्याओं ने विंडोज 10 की उपस्थिति का भी हिंट मिलता है। ये प्रोडक्ट "लैपटॉप / नोटबुक / टैबलेट" के रूप में लिस्टेड किए गए हैं और 26 नवंबर को इंडियन बॉडी से सर्टिफाइड हुए हैं।
  • नोकिया हाउस से शुरुआत करने वाले नोकिया बुकलेट 3G के विपरीत, नए लैपटॉप नोकिया ब्रांड के लाइसेंसधारी द्वारा विकसित किए जा सकते हैं। यह नोकिया स्मार्ट टीवी और स्ट्रीमिंग डिवाइस के समान है, जो भारत में फ्लिपकार्ट द्वारा पेश किए जाते हैं। दिसंबर 2016 से एचएमडी ग्लोबल द्वारा नोकिया फोन की मार्केटिंग की जा रही है।

आईफोन 12 बनाने की लागत इसकी कीमत से आधे से भी कम, जानिए कितनी है इसके पार्ट्स की कीमत



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नए लैपटॉप अब नोकिया ब्रांड की लाइसेंसी कंपनी से तरफ आ रहे हैं, न कि फिनिश कंपनी से।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ppxMp
via IFTTT
thumbnail

रात 12 बजे करना हो बर्थडे विश, तो वॉट्सऐप पर खुद-ब-खुद चला जाएगा मैसेज, बस करना होगा ये काम


Buy Now

दोस्तों से चैटिंग-वीडियो कॉल करना हो या फोन पर बिजनेस, आजकल हर काम के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंपनी भी यूजर्स की इंगेजमेंट बनाए रखने के लिए लगातार नए-नए फीचर रोल आउट कर रही है। हालांकि, अभी भी यूजर्स एक खास फीचर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वो ही वॉट्सऐप का शेड्यूल मैसेज फीचर (Schedule Message Feature).

भले ही कंपनी ने इस फीचर को अभी तक ऐप में शामिल नहीं किया हो, लेकिन तब भी कुछ तरीके हैं जिनके जरिए वॉट्सऐप पर किसी भी मैसेज को शेड्यूल किया जा सकता है। अगर आप किसी को 12 बजे बर्थडे विश करना चाहते हैं या फिर किसी मीटिंग से संबंधित मैसेज करना चाहते हैं, तो यह ट्रिक आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है। चलिए शुरू करते हैं....

एंड्रॉयड-आईओएस सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ वॉट्सऐप का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर, इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ऐसे करते हैं मैसेज शेड्यूल
स्टेप 1.
इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एक थर्ड-पार्टी ऐप SKEDit को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद ऐप ओपन करें और Sign Up करें।

स्टेप 2. लॉगइन करके मेन मैन्यू में दिए गए WhatsApp विकल्प पर टैप करें। अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी।

स्टेप 3. अब आपको Enable Accessibility पर क्लिक करना होगा और फिर Use service पर टैप करना पड़ेगा।

स्टेप 4. अब आप जिसे भी वॉट्सऐप चैट पर मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट का नाम डालें। फिर मैसेज टाइप करें। समय और दिन सेट करें।

नोट- आप यह भी सिलेक्ट कर सकते हैं कि शेड्यूल मैसेज को रिपीट करना चाहते हैं या नहीं। यहां आपको Ask me before sending का विकल्प भी मिलता है। सभी जरूरी चीजें भरने के बाद OK पर क्लिक करें।


स्टेप 5. अब आपका मैसेज तय समय पर ऑटोमैटिकली वॉट्सऐप पर सेंड हो जाएगा।

वॉट्सऐप से चंद सेकंड में करें फंड ट्रांसफर, बस फॉलो करें ये ईजी स्टेप्स

आईफोन के स्मार्टफोन्स के लिए

  • एंड्रॉयड की तरह आईफोन के लिए कोई ऐप तो मौजूद नहीं है। हालांकि आप Siri और शॉर्टकट ऐप्स के जरिए यह काम कर सकते हैं।
  • अगर फोन में शॉर्टकट ऐप पहले से नहीं है तो ऐप स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर लें।
  • बॉटम में दिए गए ऑटोमेशन टैब पर क्लिक करें।
  • टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद + आइकॉन पर टैप करें, फिर Create Personal Automation पर टैप करें।
  • अब समय शेड्यूल करने के लिए Time of Day पर टैप करें। दिन और समय सिलेक्ट करें। Next पर टैप करें।
  • Add Action पर टैप करें, सर्च बार में Text लिखें और लिस्ट में से Text ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  • अब अपना मैसेज टाइप करें। टेक्स्ट फील्ड के नीचे मौजूद + आइकॉन पर टैप करें, फिर वॉट्सऐप सर्च करें।
  • अब एक्शन लिस्ट में से Send Message via WhatsApp चुनें। कॉन्टैक्ट सिलेक्ट करें और Next पर टैप करें।
  • अब आपका मैसेज तय समय पर ऑटोमैटिकली वॉट्सऐप पर चला जाएगा।

जल्द ही वॉट्सऐप में मिलेंगे मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और एडवांस्ड वॉलपेपर समेत ये 5 फीचर्स, देखें लिस्ट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किसी को 12 बजे बर्थडे विश करना चाहते हैं या फिर किसी मीटिंग से संबंधित मैसेज करना चाहते हैं, तो यह ट्रिक आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qidWH9
via IFTTT
thumbnail

1 दिसंबर से बढ़ेंगी नई महिंद्रा थार की कीमतें, कंपनी जल्द जारी करेगी नई प्राइस लिस्ट


Buy Now

सेकंड जनरेशन महिंद्रा थार भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय वाहन बन चुकी है। नई थार ने अपने लुक-स्टाइल और फीचर्स लिस्ट की बदौलत लोगों का ध्यान आकर्षित किया। लॉन्च होने के बाद इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। डिमांड को पूरा करने के लिए, कंपनी को इसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाना पड़ा और अब, महिंद्रा ने नई थार की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है। नई कीमतें 1 दिसंबर 2020 से लागू हो जाएगी।

कंपनी जल्द जारी करेगी नई प्राइस लिस्ट

  • नई महिंद्रा थार को 9.80 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, जो टॉप मॉडल के लिए 13.75 लाख रुपए तक जाती है। ) तक जा रही हैं। हालांकि ये केवल इन्ट्रोडक्टरी कीमतें थीं, और कंपनी ने अब एसयूवी की प्राइस लिस्ट को अपडेट करने का फैसला किया है।
  • डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट के सभी ट्रिम लेवल की कीमतों में कुछ हजार रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम कीमतें, नई दिल्ली

2020 महिंद्रा थार के 2 क्रैश टेस्ट किए, जानिए कितनी सेफ है ये ऑफ रोड SUV; इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी टेस्ट भी हुआ

1 दिसंबर से लागू होंगी नई कीमतें

  • जिन ग्राहकों ने 30 नवंबर तक अपनी थार बुक कर ली है, उन्हें बढ़ी हुई कीमतों का भुगतान नहीं करना होगा, हालांकि 1 दिसंबर और उसके बाद पिछली बुकिंग में किए गए किसी भी बदलाव को एक फ्रेश ऑर्डर माना जाएगा, और ग्राहकों को उनके वाहनों के लिए अपडेट कीमतों का भुगतान करना होगा।
  • नई प्राइस लिस्ट जल्द ही सामने आ जाएगी, और हम जल्द ही इस पर अपने रीडर्स के लिए अपडेट करेंगे।

2020 थार: इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन

  • 2020 थार दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। पहला एक 2.0-लीटर इनलाइन -4, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो अधिकतम 150 पीएस की पावर और 320 एनएम (मैनुअल वेरिएंट पर 300) का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। दूसरा, 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 130 पीएस और 320 एनएम जनरेट करता है।
  • खरीदार दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के बीच चयन कर सकते हैं - एक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन। फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड रूप में उपलब्ध है, एक ट्रांसफर केस के साथ (तीन मोड - 4L, 4H और 2H के साथ)। थार में तीन रूफ ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, जिसमें एक हार्ड-टॉप, एक सॉफ्ट-टॉप और एक कन्वर्टिबल सॉफ्ट-टॉप शामिल है।

2021 की शुरुआत में लॉन्च होगी टाटा ग्रेविटास SUV, जानिए पावर-फीचर्स और किसे मिलेगी चुनौती

क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग

  • हाल ही में, ग्लोबल एनकैप ने नई थार का क्रैश टेस्ट किया, और इसे एडल्ट सेफ्टी के साथ चाइल्ड सेफ्टी दोनों के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान की गई।
  • क्रैश टेस्ट में एसयूवी का टेस्ट किए गए सभी भारतीय वाहनों में उच्चतम चाइल्ड सेफ्टी स्कोर था, जो कि महिंद्रा XUV 300 और टाटा अल्ट्रोज ​​से भी ज्यादा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में नई थार को एडल्ट और चाइल्ड दोनों के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39sxX7N
via IFTTT
thumbnail

एथर एनर्जी ने बंद किया अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 का प्रोडक्शन, जानिए कंपनी को क्यूं लेना पड़ा यह फैसला


Buy Now

एथर एनर्जी ने अपने पहले स्कूटर एथर 450 की बिक्री को बेंगलुरु और चेन्नई में बंद करने का फैसला किया है। यह एथर एनर्जी के लिए तेजी से विकास के एक नए चरण को चिह्नित करता है, जो सचिन बंसल और हीरो मोटोकॉर्प के नेतृत्व में सीरीज- डी फंडिंग के एक नए दौर से जुड़ा हुआ है, जिसने 260 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रोडक्शन किया है।

एथर 450 से मिली सीख से आगे बढ़ने में मदद मिली-कंपनी

  • एथर 450 को एथर 450X और एथर 450 प्लस से रिप्लेस किया जाएगा, जो एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाए गए हैं और इनमें बेहतर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्षमताएं भी हैं।
  • एथर एनर्जी के को-फाउंडर और सीईओ, तरुण मेहता ने कहा कि- हमारा पहला मॉडल, एथर 450, आरएंडडी, डिजाइन, प्रोटोटाइप बिल्डिंग और टेस्टिंग पर लगातार चार साल के काम का नतीजा था, और इस प्रोडक्ट को योग्य बनाने के लिए प्रोडक्शन में सुधार करना था।
  • एथर 450 से डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और प्रोडक्शन के संदर्भ में मिली सीख और मालिकों से प्रतिक्रिया के साथ, एथर 450X और एथर 450 प्लस को आकार देने में मदद मिली है।
  • अब हम सभी शहरों में अपनी नई प्रोडक्शन लाइन देने की आशा कर रहे हैं। हम एथर एनर्जी की यात्रा का हिस्सा बनने के लिए अपने ग्राहकों, सप्लायर्स और पार्टनर्स के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं।

अभी नहीं देना होगा दोगुना टोल, 1 जनवरी से शुरू हो रही है प्री-पेड कार्ड सुविधा, जानिए क्या है इसके फायदे

नए शहरों में की एथर एनर्जी ने एंट्री
एथर 450X और एथर 450 प्लस की शुरुआत के साथ, एथर एनर्जी नए बाजारों - हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली, कोच्चि, कोझीकोड, कोयम्बटूर और कोलकाता में प्रोडक्ट्स को पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

मीटिओर 350 से कई फीचर्स शेयर करेगी नेक्स्ट-जनरेशन क्लासिक 350, जानिए नए मॉडल में क्या अपडेट मिलेगा

11 शहरों में 135 सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाएगी कंपनी
एथर के सीरीज 1 मॉडल की डिलीवरी कुछ बाजारों में शुरू हो चुकी है और जल्द ही यह देश भर में उपलब्ध होगी। एथर एनर्जी साल के अंत तक 11 शहरों में 135 सार्वजनिक फास्ट चार्जिंग सुविधा, एथर ग्रिड पॉइंट्स की स्थापित करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ather Energy Stopped Production of its First Electric Scooter Ather 450, Know Whats The reason Behind This


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36lFWBO
via IFTTT
thumbnail

ट्रिपल फोल्ड और रोलेबल डिस्प्ले पर काम कर रही कंपनी, सोशल मीडिया पर जारी की तस्वीरें


Buy Now

सैमसंग अब फोल्डेबल फोन को और बेहतर बनाने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने हाल ही में अपने डिस्प्ले ब्लॉग पर कॉन्सेप्ट डिजाइन की तस्वीरें पेश की हैं।

पहली तस्वीर में ट्राई-फोल्डिंग डिस्प्ले वाला गैलेक्सी फोल्ड दिखाया गया है। यह नया डिवाइस एक एक्सटर्नल डिस्प्ले को प्रदर्शित करता है क्योंकि इमेज में देखा जा सकता है कि इस तीन भागों में फोल्ड किया जा सकता है।

ट्राई-फोल्डिंग डिस्प्ले वाले डिवाइस में एक एक्सटर्नल डिस्प्ले मिलेगा।

आवाज से अनलॉक होगा गैलेक्सी S21 स्मार्टफोन, डिवाइस में एक्सक्लूसिव होंगे कई सारे फीचर्स

रोलेबल डिस्प्ले सिलिंड्रिकल बॉडी में होगी

इसे कहीं भी कभी भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • दूसरी तस्वीर में एक रोलेबल डिस्प्ले वाले गैजेट का हिंट मिलता है। इसमें एक सिलिंड्रिकल बॉडी दी गई है, जिसके अंदर रोलेबल डिस्प्ले है। तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे कहीं भी कभी भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • रोलेबल डिस्प्ले की यह कॉन्सेप्ट देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रहा है लेकिन यह भी बताती है कि इसे डिस्प्ले को केवल डेस्कटॉप सरफेस पर उपयोग करना ही संभव हो सकता है। इस तरह के प्रोडक्ट का आकर्षण 'मोबिलिटी' से अधिक 'पोर्टेबिलिटी' है।
  • फिलहाल, सैमसंग ने स्पष्ट रूप से यह घोषणा नहीं की है कि इनके प्रोडक्शन मॉडल को कब तक जारी करेगा, लेकिन यह निश्चित रूप से इस बात को दर्शाता है कि सैमसंग डिस्प्ले ऐसे डिवाइसेस के लिए पैनल बनाने में सक्षम है।

जल्द ही OLED स्क्रीन के साथ आएंगे एपल आईपैड प्रो मॉडल, सैमसंग-एलजी तैयार कर रही डिस्प्ले पैनल

पहले भी सामने आ चुकी हैं टीजर इमेज

इस ट्राई-फोल्डिंग डिवाइस में एक स्लाइड-आउट कीबोर्ड की सुविधा होगी।

इन कॉन्सेप्ट डिवाइसेस में से एक जल्द ही रियलिटी में बदल सकता है। पहले वाले ट्राई-फोल्डिंग डिवाइस के लिए एक पेटेंट की कल्पना लेट्सगोडिजिटल ने कुछ नकली रेंडरर्स के रूप में की थी। इस ट्राई-फोल्डिंग डिवाइस में एक स्लाइड-आउट कीबोर्ड की सुविधा होगी और इसे विभिन्न पोजिशंस में इसका उपयोग किया जा सकेगा।

तीन फोल्डेबल फोन लॉन्च कर चुकी है सैमसंग
कंपनी ने इससे पहले गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 पेश किया था, जिसमें 6.2 इंच की कवर स्क्रीन और अनफोल्ड होने पर 7.6 इंच की मेन स्क्रीन मिलती है। गैलेक्सी जेड फोल्ड 2, गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप के बाद सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है।

सैमसंग 2020 स्मार्ट टीवी लाइनअप में मिलेगा गूगल असिस्टेंट सपोर्ट, तेजी से एक्सेस कर सकेंगे कई फीचर्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिलहाल सैमसंग ने स्पष्ट रूप से यह घोषणा नहीं की है कि इनके प्रोडक्शन मॉडल को कब तक जारी किया जाएगा। (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qcdKcj
via IFTTT
thumbnail

मोटो G 5G स्मार्टफोन लॉन्च, 21 हजार रु. के इस फोन को 5700 रु. में खरीदा जा सकता है; जानिए कैसे


Buy Now

मोटो G 5G को कई टीजर के बाद भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है, और इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर और 5000mAh की बड़ी बैटरी शामिल है।

फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसमें पंच-डोल डिजाइन के साथ एक HDR10 कम्पैटिबल 6.7-इंच फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले भी है। मोटो G 5G फोन को इस महीने की शुरुआत में यूरोप में पहली बार पेश किया गया था और यह अब भारतीय बाजार में आ गया है।

4 दिसंबर को लॉन्च होगा टेक्नो पोवा स्मार्टफोन, 6.8 इंच का HD+ डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी मिलेगी

मोटो G 5G: भारत में कीमत-ऑफर-उपलब्धता

फोन Volcanic Grey और Frosted Silver कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
  • मोटो G 5G की भारत में वास्तविक कीमत 24999 रुपए है, जो इसके एकमात्र 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है, लेकिन वर्तमान में इसे 4000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 20999 रुपए में बेचा जा रहा है।
  • फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है और लॉन्च ऑफर में एसबीआई और एक्सिस कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक शामिल है। HDFC बैंक कार्ड पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है, यानी इसे 19,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
  • मोटो G 5G फोन Volcanic Grey और Frosted Silver कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
  • फ्लिपकार्ट फोन पर 14300 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।
  • यानी अगर HDFC बैंक कार्ड ऑफ और एक्सचेंज बोनस का लाभ लिया जाए, तो फोन को सिर्फ 5700 रुपए में खरीदा जा सकता है। [20999 (फोन की कीमत)-1000(HDFC ऑफर)-14300(एक्सचेंज बोनस)= 5699 रुपए़]
  • साइट पर नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है, जो 2334 रुपए प्रति माह से शुरू होगी।

3 दिसंबर को लॉन्च होगा दो सेल्फी कैमरे वाला इंफिनिक्स जीरो 8i, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

मोटो G 5G: बेसिक स्पेसिफिकेशन

फोन IP52 सर्टिफाइड (डस्ट प्रूफ) है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है।
  • स्पेसिफिकेशन डिटेल्स की बात करें तो, नया मोटो G 5G एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.7 इंच का FHD+ (1080x2400 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसे 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें f/1.7 अपर्चर के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर और 18-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP का सेकेंडरी वाइड-एंगल सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। फ्रंट में, f/2.2 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • फोन डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP52 सर्टिफाइड है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है, हालांकि, फोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।
  • सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।
  • इसमें 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसमें दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन 5G, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11ac, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस और बहुत कुछ शामिल हैं। फोन सिर्फ 212 ग्राम वजनी है और इसका डायमेंशन 166x76x10 एमएम है।

ओप्पो ने F17, A15, A12 और रेनो 3 प्रो की कीमतों में कटौती की, जानिए इनकी नई कीमतें?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नया मोटो G 5G एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.7 इंच का FHD+ (1080x2400 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o1En1E
via IFTTT
thumbnail

अभी नहीं देना होगा दोगुना टोल, 1 जनवरी से शुरू हो रही है प्री-पेड कार्ड सुविधा, जानिए क्या है इसके फायदे


Buy Now

टोल प्लाजा पर सभी कैश लेन को 1 जनवरी, 2021 से फास्टैग लेन में बदल दिया जाएगा। इसलिए, 1 जनवरी से टोल प्लाजा पर नकद भुगतान नहीं होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) टोल प्लाजा पर प्री-पेड टच-एंड-गो कार्ड पेश करेगा।

एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार, टोल प्लाजा पर भीड़भाड़ को रोकने के लिए, 1 जनवरी से सभी हाइब्रिड लेन पर प्री-पेड कार्ड सुविधा शुरू की जाएगी।

1 दिसंबर से होने वाले हैं ये 5 अहम बदलाव, आप पर भी पड़ेगा इसका सीधा असर

टोल प्लाजा पर नकद लेनदेन पूरी तरह से बंद होगा

  • जयपुर रेन्गस टोल रोड के सीनियर मैनेजर-रेवेन्यू, जहीर खान ने कहा कि- "1 जनवरी से, टोल प्लाजा पर कोई नकद लेनदेन नहीं होगा।
  • सभी लेन को डेडिकेटेड फास्टैग लेन में बदल दिया जाएगा। इसलिए, जिनके पास फास्टैग नहीं है, उन्हें दोगुनी टोल राशि का जुर्माना देना होगा।
  • हालांकि, ये प्री-पेड कार्ड नकद लेनदेन के विकल्प के रूप में काम करेंगे।"

देश के 69 हजार पेट्रोल पंपों पर लगाए जाएंगे ई-व्हीकल चार्जिंग कियोस्क, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने की घोषणा

फास्टैग नहीं हैं, तो खरीद सकते हैं प्री-पेड कार्ड

  • जिनके वाहनों पर फास्टैग नहीं हैं, वे टोल प्लाजा पर पॉइंट-ऑफ-सेल्स (PoS) से इन प्री-पेड कार्ड को खरीद सकते हैं।
  • यदि वे फास्टैग के बजाय इन कार्डों का उपयोग करते हैं, तो उनसे दोगुनी राशि नहीं ली जाएगी।
  • यहां तक ​​कि फास्टैग धारक भी इन कार्डों का उपयोग कर सकते हैं यदि उनका फास्टैग ब्लैकलिस्टेड या फेल हो जाता है या वे उसे रिचार्ज करना भूल जाते हैं

मुंबई-लंदन के बीच उड़ान सेवा शुरू कर रही विस्तारा, बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान से कर सकेंगे सफर

हर राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर होंगे दो पॉइंट-ऑफ-सेल्स

  • अधिकारियों के अनुसार, भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने बोलियों को आमंत्रित करने के लिए एक टेंडर मंगाया है ताकि जल्द से जल्द इस प्रणाली को पेश किया जा सके।
  • प्री-पेड कार्ड की खरीद और रिचार्ज के लिए प्रत्येक राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर दो पॉइंट-ऑफ-सेल्स (PoS) स्थापित किए जाएंगे।
  • खान ने बताया कि- प्री-पेड कार्ड खरीदने के बाद, ग्राहक इसे नेट बैंकिंग या पीओएस पर भी रिचार्ज कर सकते हैं।
  • वर्तमान स्थिति में, प्रत्येक टोल प्लाजा पर नकद लेनदेन के लिए दो समर्पित लेन हैं, लेकिन 1 जनवरी से ये लेन भी बंद हो जाएंगीं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जिनके वाहनों पर फास्टैग नहीं हैं, वे टोल प्लाजा पर पॉइंट-ऑफ-सेल्स (PoS) से इन प्री-पेड कार्ड को खरीद सकते हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mlFicJ
via IFTTT
thumbnail

आवाज से अनलॉक होगा गैलेक्सी S21 स्मार्टफोन, डिवाइस में एक्सक्लूसिव होंगे कई सारे फीचर्स


Buy Now

दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग यूजर्स को अपनी अपकमिंग गैलेक्सी S21 सीरीज में बायोमेट्रिक वॉयस-अनलॉक फीचर के तौर पर बिक्सबी वॉयस का उपयोग करने की सुविधा दे सकती है।

सैममोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S21 सीरीज को वन यूआई के 2.1 वर्जन के साथ लॉन्च किया जाएगा, ठीक वैसे ही जैसे गैलेक्सी S20 वन यूआई 2.1 और गैलेक्सी S10 वन यूआई 1.1 के साथ आते हैं।

जल्द ही OLED स्क्रीन के साथ आएंगे एपल आईपैड प्रो मॉडल, सैमसंग-एलजी तैयार कर रही डिस्प्ले पैनल

वन यूआई 3.1 में मिलेगी बिक्सी वॉयस अनलॉक की सुविधा

  • इसके अलावा भी कुछ ऐसे फीचर्स होंगे, जो सिर्फ एक्सक्लूसिव तौर पर गैलेक्सी S21 तक ही सीमित होंगे, जब तक वन यूआई 3.1 अन्य गैलेक्सी डिवाइस के लिए रोलआउट नहीं किया जाता।
  • इन्हीं फीचर्स में से एक डिवाइस को अनलॉक करने के लिए बायोमेट्रिक विधि के तौर पर बिक्सबी वॉयस का उपयोग करने का ऑप्शन होगा।
  • इसके पिछले वर्जन, यूजर्स को 'Hi Bixby' बोलकर अपने डिवाइस अनलॉक करने की अनुमति देता है, इसलिए एक मौका है जब यह अगले साल अपनी वापसी करता है, तो यूजर्स अपने फोन को उसी तरह अनलॉक करने में सक्षम होंगे।
  • जब आप इसे 'Hi Bixby' बोलकर कहकर जगाते हैं, तो बिक्सी के पास डिवाइस को आपकी आज्ञाओं का पालन कराने की क्षमता होती है, और शुरुआती तौर पर, यह हैंड्स-फ्री डिवाइस अनलॉकिंग के लिए वॉइस पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन भी पेश किया।
  • इनमें से कोई भी सुविधा अब बिक्सबी में नहीं मिल सकती है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि वन यूआई 3.1 यूजर्स को फोन की लॉक स्क्रीन सिक्योरिटी सेटिंग्स से बिक्सबी वॉयस अनलॉक का चयन करने देगा। हालांकि, यह कैसे काम करेगा इसका सटीक जानकारी इस समय स्पष्ट नहीं है।

आईफोन 12 बनाने की लागत इसकी कीमत से आधे से भी कम, जानिए कितनी है इसके पार्ट्स की कीमत

जनवरी 2021 में लॉन्च हो सकती है गैलेक्सी S21 सीरीज

  • इस बीच, सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज को जनवरी 2021 में लॉन्च कर सकती है, जिसमें फरवरी की शुरुआत में पहली बिक्री शुरू हो सकती है। इसमें स्टैंडर्ड, प्लस और अल्ट्रा जैसे तीन मॉडल हो सकते हैं।
  • एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी S21 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा, प्लस में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा और अल्ट्रा में कथित तौर पर 6.8 इंच का डिस्प्ले होगा।
  • गैलेक्सी S21 फैंटम वायलेट, फैंटम ग्रे, फैंटम व्हाइट और फैंटम पिंक कलर्स में आएगा।
  • गैलेक्सी S21+ फैंटम सिल्वर, फैंटम ब्लैक और फैंटम वॉयलेट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जबकि गैलेक्सी S21 अल्ट्रा केवल फैंटम सिल्वर और फैंटम ब्लैक कलर में आएगा।
  • बेस मॉडल गैलेक्सी S21 में एक प्लास्टिक रियर कवर होगा, जबकि S21 अल्ट्रा ग्लास का उपयोग करेगा।

चीनी ब्रांड्स को मिलेगी चुनौती! अकाई ने लॉन्च किया 43 इंच सस्ता स्मार्ट टीवी, जानिए कीमत और फीचर्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गैलेक्सी S21 फैंटम वायलेट, फैंटम ग्रे, फैंटम व्हाइट और फैंटम पिंक कलर्स में आएगा। (डेमो इमेज)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VgjOSR
via IFTTT
thumbnail

ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनियों पर हुवावे 5G किट के इस्तेमाल पर लगी रोक


Buy Now

चीन की कंपनी हुवावे को ब्रिटिश सरकार ने सोमवार को जोरदार झटका दिया। सरकार ने आदेश जारी करते हुए स्थानीय टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया है कि वे सितंबर 2021 से हुवावे 5G किट का इस्तेमाल नहीं करेंगी। इसके अलावा पहले से इस्तेमाल हो रहे हुवावे उपकरणों को 2027 के अंत तक निकालने का भी आदेश जारी किया गया है। यह ऐलान संसद में डिबेट से पहले किया है, जहां नए टेलीकॉम नियमों पर चर्चा होनी है।

राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोखिम

UK सरकार ने अमेरिकी इंटेलिजेंस सहयोगियों द्वारा जताए गए सिक्युरिटी रिस्क को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि हुवावे से राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर जोखिम है। सरकार ने नए हुवावे 5G किट की खरीदारी पर पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है। ब्रिटेन ने कहा कि उसका जुलाई में लिया गया फैसला उन चिंताओं से संबंधित था, जो चिप टेक्नोलॉजी पर अमेरिकी प्रतिबंधों से सप्लाई चेन को प्रभावित कर सकते थे।

ब्रिटिश डिजिटल मिनिस्टर ओलिवर डाउडेन ने कहा कि हम देश के 5G नेटवर्क से हाई रिस्क वाले वेंडर्स को पूरी तरह से हटा रहे हैं। नए नियमों के तहत हम उन टेलीकॉम उपकरणों को प्रतिबंधित कर रहे हैं, जो हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।

हुवावे का आरोप

चीन ने ब्रिटेन के इस फैसले की आलोचना की है। इससे पहले हुवावे ने पिछले हफ्ते कहा था कि ब्रिटेन सरकार उसको नए कानून के तहत देश में 5G हो रहे विस्तार से बाहर करना चाहती है। नए कानून के तहत अगर कोई कंपनी प्रतिबंधों को नहीं मानती है तो उस पर एक लाख पाउंड पर जुर्माना लगाया जाएगा।

ब्रिटेन सरकार ने 5G सप्लाई चेन के लिए नई रणनीति का भी ऐलान किया है। इसके तहत शुरुआती 25 करोड़ पाउंड का निवेश शामिल है। साथ ही साथ जापानी कंपनी NEC के सहयोग से ट्रायल और नए रिसर्च सुविधाओं की स्थापना भी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पहले से उपयोग किए जा रहे हुवावे के उपकरणों को भी निकालने का आदेश है। - फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JoFE42
via IFTTT
thumbnail

10399 रु. कीमत के साथ सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है नोकिया 2.4, लेकिन स्पेसिफिकेशन में कहीं आगे है इसी कीमत का रियलमी नारजो 20


Buy Now

नोकिया ने हाल ही में बजट स्मार्टफोन 2.4 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। कीमत देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी ने कम बजट वाले ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है और शायद इसलिए कंपनी इसके खरीदारों को कई तरह के बेनेफिट्स भी दे रही है। फोन के साथ तीन साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स और दो साल की सॉफ्टवेयर अपग्रेड वारंटी भी दी जा रही है।

फोन वाटर-ड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले यूनिक बैक पैटर्न के साथ आता है और खास बात यह भी है कि सिंगल चार्ज में इसमें दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं नोकिया के इस फोन में क्या नया है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा।

नोकिया 2.4: कितनी है कीमत?
कंपनी ने कई सारे वैरिएंट ऑप्शन देकर ग्राहकों को कंफ्यूज करने की बजाए सिर्फ सिंगल वैरिएंट बाजार में उतारा है।
फोन को केवल 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 10,399 रुपए है।
यह तीन कलर ऑप्शन- चारकोल, डस्क और फजॉर्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
यह 4 दिसंबर से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लाइव होने के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध रहेगा।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो, 4 दिसंबर को रात 11:59 बजे तक नोकिया इंडिया वेबसाइट के माध्यम से नोकिया 2.4 का ऑर्डर देने वाले पहले 100 ग्राहकों को 007 मर्चेंडाइज हैंपर दिया जाएगा, जिसमें 007 स्पेशल एडिशन की बोतल, कैप और एक मेटल कीचेन होगी।

नोकिया 2.4: फोन का बेस्ट पार्ट क्या है?

पहला: डायमेंशन और डिजाइन

  • फोन काफी हैंडी है। यह सिर्फ 189 ग्राम वजनी है और इसका डायमेंशन 165.85x76.30x8.69 एमएम है।
  • पहली नजर में फोन काफी बड़ा नजर आता है। फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिल जाता है, जो कीमत के हिसाब से बढ़िया है।
  • फोन के बैक पैनल पर पोली-कार्बोनेट केस है, जो कंफर्टेबल और सॉलिड ग्रिप देता है। 3डी टेक्चर इसके लुक को खास बनाता है।
  • इसमें वॉटर-ड्रॉप डिस्प्ले डिजाइन दी गई है, जिसमें गेम या मूवी देखने पर फुल व्यू डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलता है।
  • गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट करने के लिए फोन में एक डेडिकेटेड की मिलती है, जो एक हाथ से फोन ऑपरेट करते हुए आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • गूगल असिस्टेंट के ठीक ऊपर सिम-ट्रे है। फोन में दो नैनो सिम और माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट दिया है, जिससे स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स और ऑन-ऑफ बटन दी है।
  • इसके अलावा फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, दो माइक्रोफोन और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक का भी फीचर मिलता है, लेकिन एक बात जो निराश करती है वो यह है इस समय भी फोन में माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग केबल का सपोर्ट मिलता है।

लाइटवेट और प्रीमियम दिखने वाले विंगाजॉय SP-6560 ब्लूटूथ स्पीकर में मिलता है दमदार साउंड आउटपुट, Mi आउटडोर स्पीकर से है मुकाबला

दूसरा: बैटरी लाइफ

  • फोन में 4500 mAh कैपेसिटी की बैटरी दी गई है, हालांकि इस प्राइस में और बड़ी बैटरी दी जा सकती थी।
  • इसमें एआई-असिस्टेंट एडॉप्टिव बैटरी फीचर मिलता है, जो उन ऐप को ज्यादा पावर मुहैया कराता है, जिन्हें यूजर ज्यादा यूज करता है।
  • कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इसमें दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है।

तीसरा: कैमरा

  • फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, साथ में एक एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। कैमरा सेटअप वर्टिकल पोजीशन में बैक पैनल के सेंटर में लगा है।
  • सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कंपनी का दावा है कि कैमरा में पोर्ट्रेट मोड भी दिया गया है, जिससे शेप कस्टमाइज कर सकेंगे साथ ही बैकग्राउंड ब्लर कर सकेंगे।
  • कैमरा ऐप में मिलने वाले नए फोटो एडिटर से फोटो खींचने के लंबे समय बाद भी री-फोकस और पिक्चर एडिट की जा सकेगी। इसके अलावा इसमें डेडिकेटेड नाइट मोड भी दिया गया है।

वायरलेस FM सपोर्ट करता है आईटेल का पोर्टेबल स्पीकर, सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक सुन सकते हैं गाने

नोकिया 2.4: कौन है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर?

क्लोज कॉम्पीटिटर की बात करें तो नोकिया के इस फोन को रियलमी नारजो 20 (4GB+64GB) तगड़ी चुनौती देगा, दोनों की कीमत में सिर्फ 100 रुपए का अंतर है। चलिए, टेबल कम्पेरिजन से समझते हैं दोनों में से कौन बेहतर है...

स्पेसिफिकेशन नोकिया 2.4 रियलमी नारजो 20
डिस्प्ले साइज 6.5 इंच 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+ HD+
सिम टाइप डुअल नैनो सिम+ 1 कार्ड स्लॉट डुअल नैनो सिम+ 1 कार्ड स्लॉट
ओएस एंड्रॉयड 10 एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो P22 हीलियो G85
रियर कैमरा 13+2MP 48+8+2MP
फ्रंट कैमरा 5MP 8MP
रैम+स्टोरेज 3+64GB 4+64GB/4+128GB
बैटरी 4500mAh 6000mAh विद 18W फास्ट चार्जिंग विद रिवर्स चार्जिंग
डायमेंशन 165.85x76.30x8.69mm 164.5x75.9x9.8mm
वजन 189g 208g
कीमत 3+64GB: 10,399 रुपए

4+64GB: 10,499 रुपए

4+128GB: 11,499 रुपए

  • टेबल कम्पेरिजन में देखा जा सकता है कि दोनों के शुरुआती कीमत में मामूली सा अंतर है, बावजूद नारजो 20 स्पेसिफिकेशन में मामले में काफी आगे है।
  • सबसे बड़ा अंतर बैटरी में देखने को मिलता है। नोकिया 2.4 में सिर्फ 4500mAh बैटरी है, जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी नहीं मिलता है जबकि लगभग इसे कीमत के रियलमी नारजो 20 में 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जिसमें न सिर्फ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है बल्कि रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है।
  • कैमरे के मामले में भी रियलमी नारजो 20 काफी आगे है, इसमें 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा है जबकि नोकिया 2.4 में सिर्फ 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है।
  • देखा जाए तो रियलमी नारजो 20 स्मार्टफोन प्रोसेस-बैटरी-कैमरा पावर में नोकिया 2.4 से काफी आगे है, यानी 11 हजार से कम बजट में रियलमी नारजो 20 एक बेहतर ऑप्शन नजर आ रहा है।

वीवो V20 के फ्रंट-रियर दोनों कैमरों से एक साथ कर सकते हैं वीडियो रिकॉर्डिंग, अट्रैक्टिव है इसका मल्टीपल कलर वाला बैक पैनल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nokia 2.4 Review| Nokia 2.4 is Available in Single Variant With Price 10,399 Rupees, But The Realme Narzo 20 is Ahead in Specification.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36khFMo
via IFTTT
thumbnail

मीटिओर 350 से कई फीचर्स शेयर करेगी नेक्स्ट-जनरेशन क्लासिक 350, जानिए नए मॉडल में क्या अपडेट मिलेगा


Buy Now

रॉयल एनफील्ड के पास लंबे समय तक सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल के तौर पर क्लासिक 350 है। क्रूजर की रेट्रो अपील एक महत्वपूर्ण कारण है कि लोग उस मोटरसाइकिल के तरफ आकर्षित होते हैं और शायद यही वजह है कि अप्रैल 2020 में लागू हुए बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के बाद से ब्रांड के घरेलू पोर्टफोलियो के अंदर बिक्री चार्ट में पहले पायदान पर है।

टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है

  • नेक्स्ट-जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पहले से ही सार्वजनिक सड़कों टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट की जा चुकी है।
  • प्रोडक्शन पेंट जॉब के बिना प्रोटोटाइप मॉडल ने पहले ही कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है जो हमें आगामी मोटरसाइकिल के बारे में जानने की जरूरत है क्योंकि कंपनी ने इसे एक बेहतरीन डिजाइन दिया है।
  • हाल ही में लॉन्च की गई मीटिओर 350 के बाद कंपनी के पास आने वाले महीनों में लॉन्च करने के लिए एक पूरी लाइनअप है और उम्मीद की जा रही है कि इसकी शुरुआत नेक्स्ट-जनरेशन क्लासिक 350 से की जाएगी।

क्लासिक 350 में मिले दो नए कलर वैरिएंट, जानिए रेगुलर मॉडल से कितनी ज्यादा है कीमत

नई क्लासिक में भी डबल क्रैडल चेसिस मिलने की उम्मीद

  • इसकी अगले साल (मार्च या अप्रैल के आसपास) के शुरुआती हिस्सों में डेब्यू करने की उम्मीद है, 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में स्पष्ट रूप से मीटिओर 350 जैसा बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
  • थंडरबर्ड 350 के रिप्लेसमेंट के तौर पर कंपनी ने मीटिओर उल्का 350 ने जो सुधार किया है, यह वास्तव में अच्छी बात है। सिंगल डाउनवॉच फ्रेम को छोड़ते हुए कंपनी ने आगामी क्लासिक को संभवतः डबल क्रैडल चेसिस दिया है।

बीएस 6 इंजन के साथ जल्द वापसी करेगी होंडा CB300R, जानिए कितनी होगी कीमत और किसे मिलेगी चुनौती

2021 क्लासिक 350: इंजन और फीचर्स में क्या खास मिल सकता है?

  • इसी संदर्भ में, मीटिओर 350 के रूप में, नेक्स्ट जनरेशन क्लासिक में 346 सीसी एयर-कूल्ड यूनिट के विपरीत नया 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-एंड-ऑयल कूल्ड बीएस 6 कंप्लेंट इंजन मिलने की उम्मीद है।
  • इससे शक्ति में थोड़ी वृद्धि होगी जबकि पीक टॉर्म 1 एनएम कम हो जाएगा। मीटिओर में 20 बीएचपी और 27 एनएम पीक टॉर्क मिलता है।
  • नए पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और नया क्लच को मीटिओर 350 से लिया जाएगा।
  • मैकेनिकल परिवर्तनों से क्लासिक 350 में कम वाइब्रेशन और राइड क्वालिटी की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है।
  • इसके अलावा, नए मोटरसाइकिल की ओवरऑल फिट-एंड-फिनिश को भी बेहतर बनाया जा सकता है ताकि जावा क्लासिक और बेनेली इम्पीरियल 400 को चुनौती मिल सके।
  • ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम को मीटिओर 350 में स्टैंडर्ड रूप में पेश किया गया है और यह नेक्स्ट-जनरेशन क्लासिक में भी उपलब्ध हो सकता है।

KTM 250 एडवेंचर भारत में लॉन्च, कीमत 2.48 लाख रुपए; रॉयल एनफील्ड हिमालयन और BMW G 310 GS से मुकाबला



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंगल डाउनवॉच फ्रेम को छोड़ते हुए कंपनी ने आगामी क्लासिक को संभवतः डबल क्रैडल चेसिस देगी। (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36jzECk
via IFTTT
thumbnail

आईफोन 12 बनाने की लागत इसकी कीमत से आधे भी नहीं, जानिए कितनी है इसके पार्ट्स की कीमत


Buy Now

एपल ने अपनी लेटेस्ट आईफोन 12 सीरीज में आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 प्रो मैक्स और आईफोन 12 मिनी को पिछले महीने एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया था। एपल के फोन अपनी कीमतों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन आईफोन को बनाने में कितना खर्च होता है?

खैर, टोक्यो बेस्ड रिसर्च स्पेशलिस्ट फोमलहौत टेक्नो सॉल्यूशंस के सहयोग से निक्केई की एक नई रिपोर्ट में आईफोन 12 के साथ-साथ आईफोन 12 प्रो के लिए बिल ऑफ मटेरियल (बीओएम) का खुलासा किया गया है।

आईफोन 12/12 प्रो: भारत में कीमत
भारत में आईफोन 12 की कीमत 79,900 रुपए से शुरू होती है जबकि आईफोन 12 प्रो की कीमत 1,19,900 रुपए से शुरू होती है। ये दोनों डिवाइस देश में बिक्री के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं।

27500 रु. है आईफोन 12 बनाने की लागत-रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों फोन के लिए बिल ऑफ मटेरियल (बीओएम) से पता चलता है कि आईफोन 12 को बनाने में $373 (लगभग 27,500 रुपए) का खर्च आता है, जबकि आईफोन 12 प्रो को बनाने में $406 (लगभग 30,000 रुपए) का खर्च आता है। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कई सारे ओवरहेड शुल्क हैं जिसके बाद रिटेल प्राइस तय किया जाता है।

यह है फोन के सबसे महंगे पार्ट्स
रिपोर्ट से पता चलता है कि आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के सबसे महंगे पार्ट्स में क्वालकॉम X55 5G मोडेम, सैमसंग द्वारा बनाया जाने वाला OLED डिस्प्ले, सोनी द्वारा बनाया कैमरा सेंसर और A14 बायोनिक चिप है।

नेक्स्ट-जनरेशन आईपैड प्रो लाइनअप में मिल सकता है 5G mmWave सपोर्ट, 2021 तक हो सकती है लॉन्चिंग

इतनी है आईफोन 12/12 प्रो में लगने वाले पार्ट की कीमत

  • रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि क्वालकॉम X55 5G मोडेम की कीमत लगभग $90 (लगभग 6,656 रुपए), OLED डिस्प्ले लगभग $70 (लगभग 5177 रुपए) और कैमरा सेंसर $5.40- $7.40 (लगभग 399 से 547 रुपए) प्रति यूनिट के बीच है।
  • अंत में, आईफोन 12 और 12 प्रो को पावर देने वाली A14 बायोनिक चिप की कीमत कथित तौर पर $40 (लगभग 2958 रुपए) है, जिसमें सैमसंग द्वारा दी जाने वाली रैम और मेमोरी चिप की कीमत क्रमशः $12.8 (लगभग 946 रुपए) और $19.2 (लगभग 1420 रुपए) प्रति यूनिट है।
  • रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि नए कंपोनेंट के लिए अतिरिक्त स्थान देने के लिए आईफोन 12 सीरीज की बैटरी कैपेसिटी में 10 प्रतिशत की कटौती की गई है।

जल्द ही OLED स्क्रीन के साथ आएंगे एपल आईपैड प्रो मॉडल, सैमसंग-एलजी तैयार कर रही डिस्प्ले पैनल

कंपोनेंट उपलब्ध कराने में साउथ कोरिया सबसे आगे
रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि दक्षिण कोरिया के कंपोनेंट प्रोवाइडर्स की उत्पत्ति में 26.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी है जबकि अमेरिका और यूरोप की 21.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। गौर करने वाली बात यह है कि कंपोनेंट शेयर में चीन की हिस्सेदारी 5 प्रतिशत से कम है। अन्य देश जहां से कंपोनेंट तैयार होते हैं, वे क्रमशः 13.6 प्रतिशत और 11.1 प्रतिशत के साथ जापान और ताइवान हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत में आईफोन 12 की कीमत 79,900 रुपए से शुरू होती है जबकि आईफोन 12 प्रो की कीमत 1,19,900 रुपए से शुरू होती है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33mgzxJ
via IFTTT
thumbnail

4 दिसंबर को लॉन्च होगा टेक्नो पोवा स्मार्टफोन, 6.8 इंच का HD+ डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी मिलेगी


Buy Now

अफोर्डेबल स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी का नया स्मार्टफोन टेक्नो पोवा का नाम से लॉन्च होगा। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसे टीज करना भी शुरू कर दिया है। टीजर से पता चलता है कि इसे 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन पहले से ही नाइजीरिया और फिलीपींस समेत चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध है और इसी मॉडल के भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है ।

3 दिसंबर को लॉन्च होगा दो सेल्फी कैमरे वाला इंफिनिक्स जीरो 8i, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ

टेक्नो पोवा: भारत में संभावित कीमत

  • फिलीपींस में, टेक्नो पोवा की कीमत PHP 6,999 (लगभग 10,800 रुपए) है। कंपनी अभी तक टेक्नो पोवा की भारत में कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसकी कीमत ग्लोबल प्राइसिंग के बराबर होने की उम्मीद है। भारत में भी टेक्नो स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है जिसमें मैजिक ब्लू, स्पीड पर्पल और डैज़ल ब्लैक शामिल हैं।
  • इसे सिंगल रैम-स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में भी पेश किए जाने की उम्मीद है। फिलहाल कंपनी ने इसके सेल डेट का भी खुलासा नहीं किया है।

अगले हफ्ते लॉन्च होंगे मोटो-वीवो के सस्ते 5G स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन-फीचर्स की डिटेल

टेक्नो पोवा: स्पेसिफिकेशन (ग्लोबल मॉडल के मुताबिक)

  • जहां तक ​​स्पेसिफिकेशंस की बात है तो टेक्नो पोवा, 6.8-इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ 720×1,640 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन और एक पंच होल डिजाइन के साथ आएगा, जिसमें सेल्फी कैमरा फिट होगा।
  • हार्डवेयर की बात करें तो, फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ग्लोबल मॉडल केवल एक वैरिएंट में आता है और भारतीय मॉडल के लिए भी इसका अनुसरण किया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, स्मार्टफोन HiOS बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा।
  • कैमरे की बात करें तो, टेक्नो पोवा को एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ पैक किया गया है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दो 2-मेगापिक्सल सेंसर और एक एआई एचडी लेंस शामिल है।
  • फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक बड़ी 6000mAh बैटरी मिलेगी। कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई, एलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ, अन्य ऑप्शन शामिल हैं।

वीवो ने लॉन्च किया लो-बजट स्मार्टफोन Y1s, कंपनी दे रही वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट समेत कई तरह के ऑफर

11 हजार से कम कीमत के टेक्नो कैमॉन 16 में है 64MP कैमरा, इसी कीमत के रेडमी 9 प्राइम-रियलमी 5i से काफी बड़ा है इसका डिस्प्ले



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक बड़ी 6000mAh बैटरी मिलेगी। (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mkg1zI
via IFTTT
thumbnail

नेक्स्ट-जनरेशन आईपैड प्रो लाइनअप में मिल सकता है 5G mmWave सपोर्ट, 2021 तक हो सकती है लॉन्चिंग


Buy Now

नेक्स्ट जनरेशन आईपैड प्रो लाइन-अप कथित तौर पर यूएस में वर्तमान जनरेशन के आईफोन 12 मॉडल में मिलने वाली 5G mmWave टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस तकनीक से कम दूरी पर सब-6GHz 5G की तुलना में तेज स्पीड मिलेगी।

फिलहाल आईफोन 12 रेंज के साथ सिर्फ यूएस में उपलब्ध है तकनीक
एक नई रिपोर्ट बताती है कि एपल अपने इन-हाउस mmWave एईपी (एंटीना इन पैकेज) को सक्रिय रूप से विकसित कर रहा है, ताकि आईफोन हैंडसेट के अलावा, अपने पोर्टफोलियो के अन्य डिवाइसेस में भी इंटीग्रेट किया जा सके। जबकि इस तकनीक को आईफोन 12 रेंज के साथ इस साल केवल अमेरिकी नागरिकों के लिए पेश किया गया था, अगले साल इस टेक्नोलॉजी का एक व्यापक रोलआउट देखा जा सकता है।

जल्द ही OLED स्क्रीन के साथ आएंगे एपल आईपैड प्रो मॉडल, सैमसंग-एलजी तैयार कर रही डिस्प्ले पैनल

हाई-एंड आईपैड प्रो मॉडल की लॉन्चिंग 2021 में हो सकती है

  • अपनी रिपोर्ट में, डिजीटाइम्स ने उन सोर्स का हवाला दिया जिन्होंने कहा था कि हाई-एंड आईपैड प्रो मॉडल जिसकी 2021 में लॉन्च होने की उम्मीद है में mmWave के साथ 5G नेटवर्क का सपोर्ट भी मिलेगा।
  • उन्होंने आगे बताया कि एपल अपने स्वयं के mmWave एईपी मॉड्यूल को विकसित करने में सफल रहा है, और यह उपलब्धि क्यूपरटिनो दिग्गज को नेक्स्ट-जनरेशन आईपैड मॉडल जैसे अन्य उत्पादों पर नई तकनीक को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती है।
  • जबकि रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा गया है कि आईपैड प्रो रेंज को 5G mmWave सपोर्ट मिलेगा, एपल परंपरागत रूप से प्रो रेंज में पहले हाई-एंड फीचर पेश करता है। एपल के पोर्टफोलियो में अन्य आईपैड मॉडल को भी अंततः समर्थन मिलना चाहिए।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि "एईपी मॉड्यूल के डिजाइन और डेवलपमेंट में आत्मनिर्भरता का मतलब यह भी है कि 2021 में जारी होने वाली एपल के नेक्स्ट जनरेशन के हाई-एंड आईपैड प्रोडक्ट्स भी mmWave तकनीक के साथ आ सकते हैं।"
  • एईपी मॉड्यूल विकसित करने की सफलता के साथ, रिपोर्ट कहती है कि एपल इन-हाउस में आरएफ फ्रंट-एंड (आरएफ-एफईएम) मॉड्यूल विकसित करने के लिए एक कदम आगे बढ़ रहा है। कंपनी का लक्ष्य भविष्य में अपने स्वयं के मॉडेम की सप्लाई करना है।

बिना सोचे अनजान ईमेल पर जानकारी देना पड़ सकता है भारी, असली और नकली ईमेल की ऐसे करें पहचान



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अगले साल 5G mmWave टेक्नोलॉजी का एक व्यापक रोलआउट देखा जा सकता है। (डेमो इमेज)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37gymYd
via IFTTT
thumbnail

देश में 14 डेटिंग ऐप्स के साथ कुल 43 ऐप्स बैन, वनप्लस 7 सीरीज में आया नया अपडेट; पढ़ें वीक के सभी ऐप अपडेट


Buy Now

आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।

1. भारत में 43 मोबाइल ऐप पर बैन
इस सप्ताह की सबसे बड़ी खबर 43 मोबाइल ऐप पर बैन लगाने की रही। केंद्र ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 69A के तहत ये बैन लगाया है। केंद्र ने बताया कि ये ऐप ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं, जिनसे देश की एकता, अखंडता, सुरक्षा के लिए खतरा हैं। बैन की गईं 43 ऐप्स में से 14 डेटिंग, 8 गेमिंग ऐप्स, 6 बिजनेस और फाइनेंस और एक इंटरटेनमेंट ऐप शामिल हैं।

केंद्र सरकार ने अब पॉपुलर चैट ऐप स्नैक वीडियो को बैन किया है। ये सिंगापुर बेस्ड चाइनीज सॉफ्टवेयर कंपनी है। इसके 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। टिकटॉक बैन होने के बाद यूजर्स के लिए ये सबसे बड़ा ऑप्शन बनी और महज 2 महीनों के अंदर करीब 5 करोड़ यूजर्स बढ़ गए। सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में हैं। इसके अलावा चीन के बिजनेस टायकून जैक की कंपनी अलीबाबा की भी 4 ऐप्स पर बैन लगाया गया है।

इन 43 ऐप्स को किया गया बैन

1. अली सप्लायर्स
2. अली बाबा वर्कबेंच
3. अली एक्सप्रेस- स्मार्टर शॉपिंग, बेटर लिविंग
4. अलीपे कैशियर
5. लालामोव इंडिया- डिलीवरी ऐप
6. ड्राइव विद लालामोव इंडिया
7. स्नैक वीडियो
8. कैमकार्ड- बिजनेस कार्ड रीडर
9. कैम कार्ड- BCR (वेस्टर्न)
10. सोल- फॉलो द सोल टु फाइंड यू
11. चाइनीज सोशल- फ्री ऑनलाइन डेटिंग वीडियो ऐप एंड चैट
12. डेट इन एशिया- डेटिंग एंड चैट फॉर एशियन सिंगल्स
13. वी डेट- डेटिंग ऐप
14. फ्री डेटिंग ऐप- सिंगल, स्टार्ट योर डेट
15. एडोर ऐप
16. ट्रूली चाइनीज- डेटिंग ऐप
17. ट्रूली एशियन- डेटिंग ऐप
18. चाइना लव- डेटिंग ऐप फॉर चाइनीज सिंगल्स
19. डेट माई एज- चैट, मीट, डेट
20. एशियन डेट
21. फ्लर्ट विश
22. गाइज ओनली
23. ट्यूबिट
24. वी वर्क चाइना
25. फर्स्ट लव लाइव - सुपर हॉट लाइव ब्यूटीज लाइव ऑनलाइन
26. रेला - लेस्बियन सोशल नेटवर्क
27. कैशियर वॉलेट
28. मैंगो टीवी
29. एमजी टीवी - ह्यूमन टीवी ऑफिशियल टीवी ऐप
30. वी टीवी - टीवी वर्जन
31. वी टीवी - सी ड्रामा के ड्रामा एंड मोर
32. वी टीवी लाइट
33. लकी लाइव- लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप
34. टाओवाओ लाइव
35. डिंग टॉक
36. आइडेंटिटी वी
37 . आइसोलैंड 2 : ऐशेज ऑफ टाइम
38. बॉक्सस्टार (अर्ली एक्सेस)
39. हीरोज इवोल्वड
40. हैप्पी फिश
41. जेलिपॉप मैच : डेकोरेट यूअर ड्रीम आइसलैंड
42. मंचकिन मैच : मैजिक होम बिल्डिंग
43. कॉनक्विस्ता

2. वियर ओएस का अपडेट शुरू
गूगल ने अपने फिटनेस से जुड़े वियर ऑपरेटिंग सिस्टम में नए अपडेट्स जोड़े हैं। इसमें अब बेहतर वर्कआउट ट्रैकिंग और नए मीट्रिक कस्टमाइजेशन मिलेंगे। बीते सप्ताह गूगल ने एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म के लिए गूगल फिट ऐप में चेंजेस का एलान भी किया था। ऐसे में अब कंपनी ने इस अपडेट को जारी कर दिया है। यूजर्स को ये अपडेट इस सप्ताह गूगल फिट ऐप और वियर ओएस पर मिल जाएंगे।

गूगल ने अपने सपोर्टिंग पेज पर बताया कि वर्कआउट ट्रैकिंग के लिए वियर ओएस को अब ज्यादा सरल और यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर करने वाला बनाया गया है। गूगल फिट पर अब तीन नए डिजाइन मिलेंगे। वर्कआउट के दौरान मीट्रिक सामने दिखाई देंगे, जो आपकी परफॉर्मेंस को बढ़ाने का काम करेंगे। यूजर को मीडिया कंट्रोल्स और सेटिंग के लिए राइट स्वाइप करना होगा। गूगल फिट यूजर को हर किलोमीटर/माइल को क्रॉस करे पर अलर्ट भी देगा।

3. वनप्लस 7 सीरीज में नया अपडेट
वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो के लिए कंपनी ने नया अपडेट रिलीज किया है। हाल ही में ऑक्सीजन OS 11 का अपडेट दिया गया था। अब इस नए अपडेट से स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस इम्प्रूव होगी। ये अपडेट ऑक्सीजन 10.3.7 वर्जन का है। ये OTA अपडेट है। इसमें नवंबर महीने का सिक्योरिटी पैच भी शामिल है। अपडेट के बाद फोन की कुछ प्रॉब्लम ठीक हो जाएंगी। फोन ऐप यूज करने पर स्क्रीन फ्लैश का इश्यू भी ठीक हो जाएगा। यूजर्स को ये नया अपडेट सेटिंग्स में सॉफ्टवेयर अपडेट सर्च करके मिल जाएगा।

4. खत्म होने वाला है PUBG का इंतजार
पबजी मोबाइल इंडिया की लॉन्च डेट नहीं आई है, लेकिन इसकी भारत में जल्द वापसी की उम्मीद है। नवंबर के दूसरे सप्ताह में इसे लॉन्च करने का एलान किया गया था। GEM ईस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 नवंबर को गूगल प्ले स्टोर की रिव्यू टीम को एक नोटिफिकेशन भेजा गया है। इस नोटिफिकेशन में डेवलपर्स द्वारा PUBG मोबाइल इंडिया के अपलोड करते ही गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम को पब्लिश करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के अनुरोध के बारे में बात की गई है। रिव्यू टीम को कहा गया है कि ऐप अपलोड होते ही इसे पब्लिश कर दिया जाए और रिव्यू के लिए न रोका जाए।

5. मनी ट्रांसफर का लगेगा चार्ज!
गूगल अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे से पीयर-टू-पीयर पेमेंट सर्विस बंद करने जा रहा है। इस सर्विस को जनवरी 2021 से बंद कर दिया जाएगा। कंपनी इस सर्विस के बदले इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम जोड़ेगी, लेकिन इसके लिए यूजर्स को चार्ज देना होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी कंपनी ने इन चार्ज को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

अभी यूजर्स गूगल पे ऐप और pay.google.com दोनों प्लेटफॉर्म की मदद से पैसे ट्रांसफर कर पाते हैं। ऐसे में अब गूगल ने एक नोटिस जारी करके यूजर्स को नोटिफाई किया है कि उसकी वेब पेमेंट सर्विस अगले साल जनवरी से काम नहीं करेगी। उसने बताया, "2021 की शुरुआत से यूजर्स pay.google.com प्लेटफॉर्म पर जाकर न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे। पैसे ट्रांसफर करने के लिए उन्हें गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करना होगा।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Weekly Discribe: Which Apps and Technology Were Updated 22 to 28 November, 2020


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mni6Lm
via IFTTT
thumbnail

वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों पर अक्टूबर-नवंबर में 80 लाख साइबर अटैक हुए, पुराने विंडोज सर्वर में घुसे हैकर्स


Buy Now

अक्टूबर और नवंबर महीने में भारत के वैक्सीन निर्माताओं और अस्पतालों के खिलाफ साइबर अटैक के मामलों में वृद्धि हुई है। नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक साइबर पीस फाउंडेशन की लेटेस्ट रिसर्च के मुताबिक, 1 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच करीब 80 लाख साइबर अटैक दर्ज किए गए थे। ये विशेष रूप से भारत के हेल्थकेयर सेक्टर पर आधारित 'थ्रेट इंटेलिजेंस सेंसर' नेटवर्क से जुड़े थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, थ्रेट इंटेलिजेंस सेंसर नेटवर्क पर अक्टूबर में कुल 54,34,825 और नवंबर में अब तक कुल 16,43,169 साइबर अटैक की घटनाओं की पहचान की गई है।

पुराने विंडोज सर्वर पर अटैक किया
रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर अटैक ऐसे सिस्टम पर सबसे ज्यादा किए गए हैं जो अनियंत्रित इंटरनेट सिस्टम का सामना कर रहे हैं। रिसर्च से पता चला कि इंटरनेट-फेसिंग सिस्टम में रिमोट डेस्कटॉप प्रोटोकॉल (RDP) अनेबल होता है। पुराने विंडोज सर्वर प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा अटैक हुए हैं।

फाउंडेशन ने कहा, "इस संकट के दौरान हेल्थकेयर सेक्टर पर कई रैंसमवेयर हमले हुए हैं, जो अप्रैल 2020 में शुरू हो गए थे।" रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 के दौरान सबसे आम रैंसमवेयर जैसे 'नेटवाल्कर रैंसमवेयर', 'पोनीफिनल रैंसमवेयर', 'माजे रैंसमवेयर' या अन्य का इस्तेमाल किया गया।

माइक्रोसॉफ्ट ने साइबर अटैक का पता लगाया था
इसी महीने सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाली भारत समेत अन्य देशों की 7 प्रमुख कंपनियों को निशाना बनाने वाले साइबर हमलों का पता लगाया था। इसमें कनाडा, फ्रांस, भारत, दक्षिण कोरिया और अमेरिका की प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनियां और वैक्सीन रिसर्चर्स शामिल थे। यह हमला रूस और उत्तर कोरिया से किया गया था। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने वैक्सीन निर्माताओं के नामों का खुलासा नहीं किया था।

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, जिन कंपनियों को निशाना बनाया गया था, उनमें अधिकांश वैक्सीन निर्माता ऐसे हैं जिनके वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। कस्टमर सिक्योरिटी एंड ट्रस्ट के कॉपोंर्रेट वाइस प्रेसिडेंट टॉम बर्ट ने एक बयान में कहा, एक क्लीनिकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन क्लीनिकल ट्रायल कर रहा है और एक कोविड-19 वैक्सीन टेस्ट विकसित कर चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोविड संकट के दौरान हेल्थकेयर सेक्टर पर कई रैंसमवेयर हमले हुए हैं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36f8HzZ
via IFTTT